समिति का उद्देश्य
राज्य में लगभग दो दशक से विकास एवं सामाजिक गतिविधियों के विभिन्न आयामों से हुए अत्यधिक विस्तार के कारण राज्य के सभी विभागों एवं कार्यालयों में कार्य बोझ काफी बढ़ गये हैं पर उस अनुपात में विभिन्न पदों पर उत्पन्न रिक्तियों के विरुद्ध बिहार लोक सेवा आयोग अथवा बिहार कर्मचारी चयन आयोग जैसी नियुक्ति एजेंसियाँ नियमित नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं का संचालन करने में सफल नहीं रही हैं । फलतः राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार अल्पावधि के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन किये गये हैं । आवश्यकतानुसार ऐसे संविदा नियोजन को नया एकरारनामा कराते हुए समय-समय पर अवधि विस्तार दिया जाता रहा है ।
सम्यक् विचारोपरांत राज्य सरकार एतद् द्वारा संविदा के आधार पर नियोजित ऐसे कर्मियों के नियमितीकरण के मामलों की, बिहार लोक सेवा आयोग (कार्यसीमन) विनियमावली, 1957 (समय-समय पर यथासंशोधित), बिहार कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम, 2002 (समय-समय पर यथासंशोधित), संबंधित पदों की नियुक्ति संबंधी नियमावलियों एवं इस संबंध में पारित किसी अन्य न्यायनिर्णयों एवं राज्य में लागू आरक्षण प्रावधानों के आलोक में जांच कर उनकी सेवा नियमितीकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु श्री अशोक कुमार चौधरी , सेवानिवृत्त भा.प्र.से. (1972), पूर्व मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है ।
एक परिचय
श्री अशोक कुमार चौधरी , वर्ष 1972 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं । इन्होंने अपने 40 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है । दिनांक 01 अक्तूबर, 2006 से 30 नवम्बर, 2007 तक मुख्य सचिव, बिहार के रूप में बिहार के प्रशासनिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण में इन्होंने महती योगदान दिया है । श्री चौधरी 15 जनवरी, 2008 से 02 अगस्त, 2009 तक अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के रूप में कार्यरत् रहे । दिनांक 28 अक्तूबर, 2009 से 02 अगस्त, 2012 तक मुख्य सूचना आयुक्त, बिहार के पद को सुशोभित किया है ।
संरचना
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा-नियमितीकरण के मामलों पर विचार करने के पश्चात् अनुशंसा करने हेतु उच्चस्तरीय समिति का गठन निम्नवत् किया गया है -
1. | श्री अशोक कुमार चौधरी , भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त) | अध्यक्ष | |
2. | प्रधान सचिव, वित्त विभाग | सदस्य | |
3. | प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग | सदस्य | |
4. | प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभाग | सदस्य | |
5. | प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभाग | सदस्य | |
6. | प्रधान सचिव, जल संसाधन विभाग | सदस्य | |
7. | सचिव, विधि विभाग | सदस्य | |
8. | प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग | सदस्य-सचिव |
Representations Received So Far
Contact |
HIGH LEVEL COMMITTEE Old Secretariat, Patna – 800 001 (Bihar) | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
Website :: http://gad.bih.nic.in/hlc | Submit your queries/correspondence at :: osd.hlcgmail.com | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
|
0 Comments