Ticker

10/recent/ticker-posts

उच्च स्तरीय समिति संविदा पर नियोजित कर्मियों के नियमितीकरण हेतु

समिति का उद्देश्य
राज्य में लगभग दो दशक से विकास एवं सामाजिक गतिविधियों के विभिन्न आयामों से हुए अत्यधिक विस्तार के कारण राज्य के सभी विभागों एवं कार्यालयों में कार्य बोझ काफी बढ़ गये हैं पर उस अनुपात में विभिन्न पदों पर उत्पन्न रिक्तियों के विरुद्ध बिहार लोक सेवा आयोग अथवा बिहार कर्मचारी चयन आयोग जैसी नियुक्ति एजेंसियाँ नियमित नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षाओं का संचालन करने में सफल नहीं रही हैं । फलतः राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा आवश्यकतानुसार अल्पावधि के लिए विभिन्न रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन किये गये हैं । आवश्यकतानुसार ऐसे संविदा नियोजन को नया एकरारनामा कराते हुए समय-समय पर अवधि विस्तार दिया जाता रहा है ।
सम्यक् विचारोपरांत राज्य सरकार एतद् द्वारा संविदा के आधार पर नियोजित ऐसे कर्मियों के नियमितीकरण के मामलों की, बिहार लोक सेवा आयोग (कार्यसीमन) विनियमावली, 1957 (समय-समय पर यथासंशोधित), बिहार कर्मचारी चयन आयोग अधिनियम, 2002 (समय-समय पर यथासंशोधित), संबंधित पदों की नियुक्ति संबंधी नियमावलियों एवं इस संबंध में पारित किसी अन्य न्यायनिर्णयों एवं राज्य में लागू आरक्षण प्रावधानों के आलोक में जांच कर उनकी सेवा नियमितीकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु श्री अशोक कुमार चौधरी , सेवानिवृत्त भा.प्र.से. (1972), पूर्व मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है ।


एक परिचय
श्री अशोक कुमार चौधरी , वर्ष 1972 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी हैं । इन्होंने अपने 40 वर्षों से अधिक के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है । दिनांक 01 अक्तूबर, 2006 से 30 नवम्बर, 2007 तक मुख्य सचिव, बिहार के रूप में बिहार के प्रशासनिक ढांचे के सुदृढ़ीकरण में इन्होंने महती योगदान दिया है । श्री चौधरी 15 जनवरी, 2008 से 02 अगस्त, 2009 तक अध्यक्ष, बिहार लोक सेवा आयोग, पटना के रूप में कार्यरत् रहे । दिनांक 28 अक्तूबर, 2009 से 02 अगस्त, 2012 तक मुख्य सूचना आयुक्त, बिहार के पद को सुशोभित किया है ।
संरचना
राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा-नियमितीकरण के मामलों पर विचार करने के पश्चात् अनुशंसा करने हेतु उच्चस्तरीय समिति का गठन निम्नवत् किया गया है -

 1. श्री अशोक कुमार चौधरी , भा.प्र.से. (सेवानिवृत्त)  अध्यक्ष
 2. प्रधान सचिव, वित्त विभागसदस्य
 3. प्रधान सचिव, शिक्षा विभागसदस्य
 4. प्रधान सचिव, स्वास्थ्य विभागसदस्य
 5. प्रधान सचिव, पथ निर्माण विभागसदस्य
 6. प्रधान सचिव, जल संसाधन विभागसदस्य
 7. सचिव, विधि विभागसदस्य
 8. प्रधान सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग      सदस्य-सचिव

SLDateDescription
1.29-05-2015ज्ञापांक 1635: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों के नियमितिकरण हेतु नियोजन से संबंधित वांछित सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
2.28-05-2015ज्ञापांक 0007: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
3.27-05-2015ज्ञापांक 0076: सामान्य प्रशासन विभाग अंतर्गत उच्च स्तरीय समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
4.19-05-2015ज्ञापांक 0002: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
5.12-05-2015अधिसूचना 6869: संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के अध्यक्ष के पद पर श्री अशोक कुमार चौधरी, (भा.प्र.से., 1972) के मनोनयन के संबंध में.
6.24-04-2015संकल्प 6161: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा नियमितिकरण के मामलों पर विचार करने के पश्चात अनुशंसा करने हेतु उच्च स्तरीय समिति का गठन.

Representations Received So Far

SLDateDescription
1.23-06-2015पत्रांक 00: नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में - सुनील कुमार, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि., पटना.
2.22-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के तहत कार्यरत पंचायत तकनीकी सहायक के समायोजन के आलोक में.
3.22-06-2015पत्रांक 00: बिहार राज्य के सचिवालय, आयोग, जिला एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों में विगत कई वर्षों से बेल्ट्रॉन/अन्य माध्यम से संविदा पर कार्य कर रहे डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों (कम्प्यूटर ऑपरेटर) को डाटा इन्ट्री ऑपरेटर के पद पर नियमित करने हेतु विभिन्न संघों, विभागों के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे प्रतिवेदन के संबंध में.
4.22-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत डी.आर.डी.ए. में अनुबंध पर नियोजित कनीय अभियन्ताओं के नियमितिकरण के लिए मानक चेक-लिस्ट समर्पित करने के संबंध में.
5.19-06-2015पत्रांक 00: विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बिहार, पटना में संविदा पर नियुक्त कर सेवा नियमित करने के संबंध में - सुनिल कुमार, पूर्व प्रयोगशाला वाहक, पटना.
6.19-06-2015पत्रांक 00: जी.पी.एफ. डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों के सेवा समायोजन के हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
7.18-06-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 15 वर्षों से संविदा के आधार पर कार्यरत कर्मियों को समायोजित करते हुए सेवा नियमितिकरण करने के संबंध में.
8.18-06-2015पत्रांक 00: सेवा नियमित करने हेतु अनुशंसा करने के संबंध में - श्याम नारायण सिंह, कम्प्यूटर ऑपरेटर, जिला उद्यान कार्यालय, पटना.
9.18-06-2015पत्रांक 00: उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के अंतर्गत एम.आई.टी. मुजफ्फरपुर में संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामलों के संबंध में.
10.18-06-2015L.N. 00: Forwarding a copy for the purpose of regularization of Archivists working on contract basis against Permanent post.
11.18-06-2015पत्रांक 962: नियोजन एवं नियुक्त के संबंध में.
12.17-06-2015पत्रांक 00: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले का वांछित सूचनाएँ उपलब्ध कराये जाने के संबंध में.
13.16-06-2015पत्रांक 00: मुख्य अभियंता, जल संसाधन विभाग, डिहरी/मुख्य अभियंता (याँत्रिक), जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना परिक्षेत्राधीन विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत संविदा पर नियुक्त डाटा इन्ट्री ऑपरेटर (कम्प्यूटर ऑपरेटर) की सेवा नियमित करने के संबंध में.
14.16-06-2015पत्रांक 00: पत्र संख्या-उ.स्त.स./सा.प्र.-01/015-सा.प्र.-002 दिनांक 19 मई, 2015 के आलोक में समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
15.16-06-2015पत्रांक 00: नियमितिकरण के संबंध में.
16.16-06-2015पत्रांक 00: ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में कार्यरत सहायक प्राध्यापकों के सेवा नियमितीकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग अधिसूचना 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
17.16-06-2015पत्रांक 00: समिति के समक्ष जिला जन शिकायत कोषांग, सीतामढ़ी के संविदा पर नियोजित कम्यूटर ऑपरेटरों से संबंधित वांछित सूचनाएँ उपलब्ध कराने के संबंध में.
18.15-06-2015पत्रांक 00: सहरसा समाहरणालय में दिनांक 25.01.1990 से वर्तमान तक कार्य करते आ रहे राजू कुमार को नियमित एवं स्थाई रूप से चतुर्थ वर्ग पद पर नियुक्ति करने के संबंध में.
19.15-06-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, इत्यादि विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता (असैनिक) को समायोजन करते हुए सेवा नियमिति करने के संबंध में.
20.15-06-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, इत्यादि विभाग में कार्यरत कनीय अभियंता (असैनिक) को समायोजन करते हुए सेवा नियमिति करने के संबंध में.
21.15-06-2015पत्रांक 01: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के विज्ञापन संख्या-1780/2006 दिनांक 06.12.06 द्वारा किए गये संविदा पर कार्यरत लेखापाल को नियमित करने हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
22.15-06-2015पत्रांक 00: बिहार आपदा पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण सोसाईटी, पटना के सभी कर्मियों को नियमित करने के संबंध में.
23.15-06-2015पत्रांक 00: संविदा पर नियोजित कर्मियों को नियमितीकरण करने के लिए समिति के समक्ष नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
24.15-06-2015पत्रांक 00: संविदा पर कार्यरत अमीनों की अयोग्यता, अक्षमता तथा अनुपयुक्त एवं फर्जी प्रमाण-पत्रों पर इनके नियोजन सहित इससे संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से श्रीमान को अवगत करने के संबंध में.
25.15-06-2015पत्रांक 00: जल संसाधन विभाग के अंतर्गत कनीय अभियंता (याँत्रिक) के पद पर नियमित नियुक्ति हेतु निर्गत अवर अभियंता (याँत्रिक) संवर्ग नियमावली 2015 में विद्युत अभियंत्रण में डिप्लोमा की अहर्ता को सम्मिलित करने के संबंध में.
26.15-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में संविदा के आधार पर कार्यरत पंचायत तकनिकी सहायकों के नियमितीकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
27.15-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के विज्ञापन संख्या-1780/2006 दिनांक-06.12.06 द्वारा किए गए संविदा पर कार्यरत लेखापाल को नियमित करने हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
28.15-06-2015पत्रांक 00: बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा विज्ञापित विज्ञापन एवं निदेश के आलोक में जिला स्तर पर बनाये गये आरक्षणवार पैनल से संविदा पर नियुक्त जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यपालक सहायकों की सेवा दिनांक 31.03.2013 के प्रभाव से वापसी के उपरांत पुनः समायोजित करते हुए नियमितिकरण हेतु विचार करने के संबंध में अनुरोध पत्र.
29.15-06-2015पत्रांक 00: राज्य सरकार अंतर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटर, प्रोग्रामर, आशुलिपिक एवं आई.टी.मैनेजर की सेवा नियमित करने के संबंध में.
30.15-06-2015पत्रांक 00: सहरसा समाहरणालय में दिनांक 25.01.1990 से वर्तमान तक कार्य करने के उपरांत नियमित एवं स्थायी रूप से चतुर्थ वर्ग पद पर नियुक्ति हेतु प्रार्थना.
31.14-06-2015पत्रांक 62: विभिन्न विभागों में कार्यरत (बेलट्रॉन के एवं कार्यपालक सहायक से) डाटा ऑपरेटर से संबंधित उच्च स्तरीय समिति द्वारा मांगी गई 20 सूचना सीधे बेलट्रॉन/बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी से मांगे जाने के संबंध में.
32.13-06-2015पत्रांक 55: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मामले उपलब्ध कराने के संबंध में.
33.12-06-2015पत्रांक 00: कोषागार कार्यालय, शिवहर में बेलट्रॉन के माध्यम से संविदा के आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर (डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) को विभागीय समायोजन करने के संबंध में.
34.12-06-2015L.N. 00: Regularization of contract Lecturers working in different Polytechnic institutions.
35.12-06-2015पत्रांक 00: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत विभिन्न राजकीय पॉलिटेकनिक/महिला पॉलिटेकनिक, अभियंत्रण महाविद्यालयों में वर्ष 2008 से 2012 तक एवं वर्ष 2013-14 में चयनित और अब तक कार्यरत समूह-() श्रेणी के विभिन्न पदों पर नियोजित (संविदा) कर्मियों की सेवा नियमितिकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या 6862/12.05.2015 के आलोक में माननीय उच्च स्तरीय समिति के समक्ष सेवा नियमितिकरण करने से संबंधित कर्मियों द्वारा सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
36.12-06-2015पत्रांक 00: विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना में बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा के आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर (डाटा इन्ट्री ऑपरेटर) को विभागीय समायोजन करने के संबंध में.
37.12-06-2015पत्रांक 00: विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बिहार, पटना में संविदा पर नियुक्त कर मेरी सेवा नियमित करने के संबंध में.
38.12-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग द्वारा नियोजित ग्रामीण आवास सहायकों की सेवा नियमितिकरण के संबंध में.
39.12-06-2015पत्रांक 00: मध्याह्न भोजन योजनान्तर्गत कार्यरत कार्यपालक सहायकों के मामले उच्च स्तरीय समिति के समक्ष रखने के संबंध में.
40.11-06-2015पत्रांक 00: न्यायमित्र एवं ग्राम कचहरी सचिव के सेवा नियमितकरण पर विचार करने हेतु अभ्यावेदन समर्पित करने के संबंध में.
41.11-06-2015पत्रांक 00: योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) के अधीनस्थ संविदा पर नियुक्त कनीय सांख्यिकी सहायक/प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक/अन्वेशक के सेवा-नियमितिकरण के संबंध में.
42.10-06-2015पत्रांक 00: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग सरकार द्वारा लिए गए नीतिगत निर्णय के आलोक में उच्च स्तरीय समिति द्वारा पूर्व से (2008 से 2012 तक) चयनित संविदा पर कार्यरत रहे कार्यानुभवी तकनीकी कर्मियों की सेवा नियमितिकरण करने के संबंध में.
43.10-06-2015पत्रांक 59: मध्याह्न भोजन योजना अन्तर्गत संविदा पर कार्यरत कर्मियों की संख्यात्मक सूची समर्पित करने के संबंध में.
44.10-06-2015पत्रांक 58: बिहार सरकार शिक्षा विभाग निदेशालय मध्याह्न भोजन योजना, बिहार के द्वारा मध्याह्न भोजन योजना अंतर्गत कर्मियों के नियमितिकरण हेतु सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति को उक्त योजना के कार्यरत कर्मियों का नियमितिकरण हेतु प्रतिवेदन शून्य भेजने पर आपत्ति दर्ज करने एवं समुचित न्याय करने के संबंध में.
45.10-06-2015पत्रांक 00: बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा विज्ञापित विज्ञापन एवं निदेश के आलोक में जिला स्तर पर बनाये गये आरक्षणवार पैनल से संविदा पर नियुक्त जिला निर्वाचन कार्यालय में कार्यपालक सहायकों की सेवा दिनांक 31.03.2013 के प्रभाव से वापसी के उपरांत पुनः समायोजित करते हुए नियमितिकरण हेतु विचार करने के संबंध में अनुरोध पत्र.
46.10-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के अन्तर्गत डी.आर.डी.ए./बी.आर.डी.एस. में संविदा पर कार्यरत सहायक अभियंताओं का नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
47.10-06-2015पत्रांक 00: योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) के अधीनस्थ संविदा पर नियुक्त कनीय सांख्यिकी सहायक/प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक/अन्वेशक के सेवा-नियमितिकरण के संबंध में.
48.10-06-2015पत्रांक 00: राज्यन्तर्गत विभिन्न निबंधन कार्यालयों में संविदा पर नियोजित कम्प्यूटर ऑपरेटरों को निबंधन विभाग में लिपिक के रिक्त पद पर सेवा नियमितिकरण की अनुशंसा करने के संबंध में.
49.10-06-2015पत्रांक 00: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा-नियमितिकरण के मामलों पर विचार करने के पश्चात अनुशंसा करने हेतु उच्च स्तरीय समिति के गठन के संबंध में.
50.10-06-2015पत्रांक 00: आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार, बिहार, पटना में स्थायी सृजित पदों पर संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितिकरण हेतु सरकार को अनुशंसा करने के संबंध में.
51.10-06-2015पत्रांक 00: विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बिहार, पटना में संविदा पर नियुक्त विगत आठ वर्षों से समूह-घ, पद का नाम - प्रयोगशाला वाहक (स्वीकृत पदों के विरूद्ध) से संबंधित बीस बिन्दुओं पर सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
52.09-06-2015पत्रांक 22: पंचायत रोजगार सेवकों को पंचायत संचिव के पद पर समायोजन के संबंध में.
53.09-06-2015पत्रांक 00: राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियोजित कर्मियों की सेवा-नियमितिकरण के मामलों पर विचार करने के पश्चात अनुशंसा करने हेतु उच्च स्तरीय समिति के गठन के संबंध में.
54.09-06-2015पत्रांक 00: बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम में कार्यरत संविदा कर्मियों के नियमितिकरण के संबंध में अनुरोध.
55.09-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण अन्तर्गत संविदा पर कार्यरत पंचायत रोजगार सेवकों का नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
56.08-06-2015L.N. 00: Regularization and reappointment order for Gramin Awaas Sahayak in Rural Development Dept. as we have left the job due to contractual issue - Regarding.
57.08-06-2015पत्रांक 00: संविदा पर नियुक्त कनीय सांख्यिकी सहायक/प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक/अन्वेषक के सेवा नियमितिकरण के संबंध में.
58.08-06-2015पत्रांक 45: परिवहन विभाग में 5 दैनिक पारिश्रमिक डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों की सेवा नियमितिकरण के संबंध में.
59.08-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के अंतर्गत कार्यरत कार्यक्रम पदाधिकारियों के समायोजन/नियमितिकरण के संबंध में.
60.08-06-2015पत्रांक 205/15: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार, पटना के अंतर्गत संचालित जिविका बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति में संविदा पर कार्यरत जीविका कर्मियों की सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
61.08-06-2015पत्रांक 03: बिहार सरकार के विभिन्न अभियंत्रण विभाग (जैसे पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, इत्यादि) में कार्यरत कम्प्युटर ऑपरेटरों का सीधे विभागीय स्तर पर नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
62.07-06-2015पत्रांक 52: निबंधन विभाग में वर्ष 2006 से संविदा के आधार पर नियुक्त कम्प्यूटर ऑपरेटरों के संबंध में समिति के समक्ष नियोजित कर्मियों को विभाग में निम्नवर्गीय लिपिक के रिक्त पदों पर नियमितिकरण पर विचार करने के संबंध में.
63.07-06-2015पत्रांक 60: समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आई.सी.डी.एस. के मुख्यालय/क्षेत्रीय कार्यालयों में आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करते हुए नियमानुसार वर्षों से संविदा पर नियोजित डाटा ऑपरेटर (बेलट्रॉन से एवं कार्यपालक सहायक से) की सेवा नियमितिकरण हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्ताव/अनुरोध-पत्र रखने के संबंध में.
64.06-06-2015पत्रांक 03: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितिकरण के संबंध में.
65.06-06-2015पत्रांक 00: समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित विभिन्न राजकीय पॉलिटेकनिक/राजकीय महिला पॉलिटेकनिक में कार्यरत संविदा प्रयोगशाला सहायक (विज्ञान) एवं अनुदेशक, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार, पटना में नियमितिकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
66.06-06-2015पत्रांक 03: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितिकरण के संबंध में.
67.05-06-2015पत्रांक 210: जल संसाधन विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, भवन निर्माण विभाग, योजना एवं विकास विभाग, नगर एवं आवास विभाग में संविदा पर 2009 एवं 2011 से 2015 तक कनीय अभियंता (असैनिक) को क्रमशः पाँच वर्षों एवं तीन वर्षों से पुनर्नियोजित किये गये संविदा कनीय अभियंताओं के नियमितिकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्चस्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
68.05-06-2015पत्रांक 00: नौकरी की उम्र खत्म होने के कगार के संबंध में तथा विधि विज्ञान प्रयोगशाला, बिहार, पटना में वेटेज दे कर स्थायी रूप से समायोजन के संबंध में.
69.05-06-2015पत्रांक 00: कार्यक्रम पदाधिकारी के नियमितिकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
70.05-06-2015पत्रांक 51: आयुक्त कार्यालय, समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, जिला, अनुमंडल, प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय तथा अन्य विभागीय एवं क्षेत्रीय कार्यालयों में नियोजित प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी सहायक (Block IT Assistant) की सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
71.05-06-2015पत्रांक 00: स्वास्थ्य विभाग (यक्ष्मा) अंतर्गत पुनरीक्षित राष्ट्रीय यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम में कार्यरत डाटा-इन्ट्री ऑपरेटर, संविदा आधारित कर्मियों की सेवा नियमितिकरण/समायोजन की अनुशंसा करने के संबंध में.
72.05-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के अधीन विगत आठ वर्षों से कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक के नियमितिकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराते हुए नियमितिकरण हेतु संघ की ओर से पक्ष रखने के संबंध में.
73.05-06-2015पत्रांक 00: गृह आरक्षी, अपराध अनुसंधान विभाग अंतर्गत विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अनुबंध पर कार्यरत कर्मियों को नियमित करने के संबंध में.
74.05-06-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत डी.आर.डी.ए. में अनुबंध पर कार्यरत कनीय अभियंतागणों की सेवा नियमित करने के संबंध में.
75.05-06-2015पत्रांक 00: विगत आठ वर्षों से बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार में संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमित करने के संबंध में.
76.04-06-2015पत्रांक 00: आयुष चिकित्सकों के द्वारा मांगी गयी सूचना के उत्तर समिति के समक्ष समर्पित करने के संबंध में.
77.04-06-2015पत्रांक 30: कृषि विभाग, बिहार सरकार (राज्य बागवानी मिशन) अंतर्गत संविदा पर लगभग 7 (सात) वर्षों से कार्यरत कम्प्युटर डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा नियमितिकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष आवश्यक सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
78.04-06-2015पत्रांक 03: सरकार के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में संविदा के आधार पर बेल्ट्रॉन के माध्यम से कार्यरत डाटा इन्ट्री ऑपरेटरों के नियमितिकरण के लिए अनुशंसा करने के संबंध में.
79.04-06-2015पत्रांक 41: संविदा पर जिला उप-सम्वर्ग में नियोजित अमीनों की सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
80.04-06-2015पत्रांक 00: बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर में नियोजित संविदाकर्मियों की सेवा नियमित (स्थाई) करने के संबंध में.
81.04-06-2015पत्रांक 00: पंचायती राज विभाग अंतर्गत ई-पंचायत मिशन मोड प्रोजेक्ट के तहत 11 पी.ई.एस. एप्लीकेशन में डाटा प्रविष्टि हेतु बेल्ट्रॉन, बिहार, पटना के माध्यम से जिला परिषद एवं प्रखंडों में नियुक्त आई.टी. ऑपरेटरों की सेवा दिनांक 31.03.2015 के प्रभाव से समाप्ति के उपरान्त पुनः सेवा नियमितिकरण हेतु विचार करने के संबंध में.
82.04-06-2015पत्रांक 00: सामान्य प्रशासन विभाग के संकल्प संख्या 3-एम. 19/2015 सा.प्र. 6161 दिनांक 24.04.2015 के आलोक में वित्त विभाग, बिहार, पटना के अधीन संविदा पर कार्यरत श्री अन्जय कुमार सिन्हा, डाटा इंट्री ऑपरेटर के मामले को विचारार्थ सम्मिलित करने के संबंध में.
83.03-06-2015पत्रांक 57: बिहार विधान सभा चुनाव घोषणा के पूर्व बिहार राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा के आधार पर भिन्न-भिन्न जाति/वर्ग/समुदाय के नियोजित कर्मी की सेवा बिना शर्त नियमित कर वेतनमान देने के संबंध में.
84.02-06-2015पत्रांक 55: प्रधान सचिव/सचिव/जिला पदाधिकारियों द्वारा उच्चस्तरीय समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मांगी गई सूचना पर अभी तक कोई कार्रवाई न किए जाने, विभिन्न कार्यालयों/पदों को छोड़कर सूचना की मांग करने एवं वांछित सूचना अतिशीघ्र समिति को उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में.
85.02-06-2015पत्रांक 41: संविदा पर जिला उप-सम्वर्ग में नियोजित अमीनों की सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
86.02-06-2015पत्रांक 55: प्रधान सचिव/सचिव/जिला पदाधिकारियों द्वारा उच्चस्तरीय समिति के समक्ष संविदा पर नियोजित कर्मियों से संबंधित मांगी गई सूचना पर अभी तक कोई कार्रवाई न किये जाने, विभिन्न कार्यालयों/पदों को छोड़कर सूचना की मांग करने एवं वांछित सूचना अतिशीघ्र समिति को उपलब्ध नहीं कराने के संबंध में.
87.01-06-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के नियमितिकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों के नियमितिकरण की अनुशंसा करने के संबंध में.
88.01-06-2015पत्रांक 01: बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद, पटना अंतर्गत परिषद कर्मियों की सेवा नियमित करने के संबंध में.
89.01-06-2015पत्रांक 45: बिहार के 72,000 ए.एस.वी. इस समिति के अंतर्गत स्थायीकरण के लिए विचाराधीन हैं अथवा नहीं.
90.01-06-2015पत्रांक 36: बेल्ट्रॉन के माध्यम से संविदा पर कार्यरत प्रोग्रामर, आशुलिपिक, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर एवं आई.टी. ब्यॉज की सेवा का विभागीय समायोजन/सेवा सुरक्षा के संबंध में.
91.01-06-2015पत्रांक 23: बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी (सामान्य प्रशासन विभाग) के द्वारा विज्ञापित विज्ञापन एवं निदेश के आलोक में जिला स्तर पर बनाये गये आरक्षणवार पैनल से संबंधित विभागों/योजनाओं/कार्यक्रमों/कार्यों हेतु राज्यस्तरीय/जिला/क्षेत्रीय कार्यालयों में संविदा पर नियोजित कार्यपालक सहायकों की सेवा नियमितिकरण करने हेतु अनुरोध पत्र.
92.01-06-2015पत्रांक 05: योजना एवं विकास विभाग के अधीनस्थ अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय में संविदा के आधार पर समूह-(ख) पद - सहायक निदेशक/जिला सांख्यिकी पदाधिकारी की सेवा नियमित करने के संबंध में.
93.30-05-2015पत्रांक 28: कार्यपालक संविदा के आधार पर योजना एवं विकास विभाग (अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय) के अंतर्गत विज्ञापन संख्या सू.ज.सं.वि.-15369/2012-2013 के द्वारा बिहार राज्य मान्यता प्राप्त सांख्यिकी स्वयं सेवक (A.S.V.) का समायोजन कर नियमितिकरण करने के संबंध में.
94.30-05-2015पत्रांक 00: कार्यपालक सहायक को प्रथम चरण में छः माह के लिए नियोजित करने एवं चार माह कार्य लेने के बाद तीन माह के वेतन दे कर सेवा विमुक्त करने एवं पुनः नियोजित करने के संबंध में.
95.29-05-2015पत्रांक 01: बेल्ट्रॉन द्वारा संविदा पर कार्यरत ग्रामीण कार्य विभाग में सहायक आई.टी.मैनेजर के नियमितिकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा सहायक आई.टी. मैनेजरों के नियमितिकरण हेतु भी अनुशंसा करने के संबंध में.
96.29-05-2015L.N. 00: Suggestion during regularization of Contract Employees - Regarding.
97.29-05-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत यक्ष्मा नियंत्रण कार्यक्रम में संविदा आधारित डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
98.29-05-2015पत्रांक 00: ग्रामीण विकास विभाग, बिहार, पटना के अंतर्गत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डी.आर.डी.ए.) में संविदा पर कार्यरत कर्मियों का नियमितीकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में.
99.28-05-2015पत्रांक 00: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में मई 2012 में प्रकाशित विज्ञापन संख्या एस.टी. 01/2012 के फलस्वरूप लिखित परीक्षा द्वारा चयनित संविदा पर कार्यरत समूह '' पद के व्याख्याता (राजकीय पॉलिटेकनिक/राजकीय महिला पॉलिटेकनिक) की सेवा नियमित करने के संबंध में.
100.28-05-2015पत्रांक 00: विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग में मई 2012 में प्रकाशित विज्ञापन संख्या एस.टी. 01/2012 के फलस्वरूप लिखित परीक्षा द्वारा चयनित संविदा पर कार्यरत समूह '' पद के सहायक प्राध्यापक (राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय) की सेवा नियमित करने के संबंध में.
101.28-05-2015पत्रांक 00: बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पटना में स्थायी सृजित पदों पर संविदा पर कार्यरत कर्मियों की सेवा नियमितीकरण हेतु सरकार को अनुशंसा करने के संबंध में.
102.27-05-2015पत्रांक 02: ग्रामीण विकास विभाग में संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के नियमितिकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु गठित उच्च-स्तरीय समिति द्वारा ग्रामीण आवास सहायक, ग्रामीण आवास प्रर्यवेक्षक एवं लेखा सहायक के नियमितिकरण हेतु भी अनुशंसा करने के संबंध में.
103.27-05-2015पत्रांक 00: समाज कल्याण विभाग अंतर्गत समाज कल्याण निदेशालय के जिला बाल संरक्षण इकाई के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध जिला स्तरीय आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करते हुए नियमानुसार वर्षों से संविदा पर नियोजित जिला प्रोबेशन पदाधिकारी, विधि विशेषज्ञ (अंशकालिक), सामुदायिक कार्यकर्ता, अनुसेवी-सह-रात्री प्रहरी की सेवा नियमितिकरण हेतु उच्च स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्ताव/अनुरोध पत्र रखने के संबंध में.
104.26-05-2015पत्रांक 25: बिहार शिक्षा परियोजना परिषद अंतर्गत परिषद कर्मियों, कस्तूरबा विद्यालय के कर्मियों एवं संसाधन शिक्षकों की सेवा नियमित नहीं करने के विरूद्ध आगामी 9 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने के लिए बाध्य होने के संबंध में.
105.26-05-2015पत्रांक 00: राज्य के अभियंत्रण महाविद्यालयों, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत विगत साढ़े सात वर्षों में 7 (सात) बार पुन: नियोजित होते रहे संविदा व्याख्याताओं/सहायक प्राध्यापकों के नियमितीकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
106.26-05-2015पत्रांक 00: आयुष प्रक्षेत्र के चिकित्सा महाविद्यालयों में सृजित एवं रिक्त पदों के विरूद्ध संविदारत चिकित्सक शिक्षकों की सेवा के नियमितिकरण की अनुशंसा के संबंध में.
107.25-05-2015पत्रांक 105: श्रम संसाधन विभाग के अधीनस्थ श्रम एवं नियोजन (प्रशिक्षण पत्र) के अंतर्गत राज्य के विभिन्न औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संविदा पर कार्यरत व्यवसाय अनुदेशकों का नियमितिकरण में शामिल करने हेतु विशेष अनुरोध.
108.22-05-2015पत्रांक 00: अपराध अनुसंधान विभाग (गृह आरक्षी) अंतर्गत विधि प्रयोगशाला में अनुबंध पर कर्मियों को स्थायी करने के संबंध में.
109.21-05-2015पत्रांक 00: कृषि विभाग, बिहार सरकार द्वारा कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा) में वित्तीय वर्ष 2006-07 में संविदा पर नियुक्त एवं आठ वर्षों से लगातार कार्यरत उप-परियोजना निदेशकों की सेवा नियमितीकरण की अनुशंसा बिहार सरकार को करने के संबंध में.
110.21-05-2015पत्रांक 00: पुलिस महानिदेशक का कार्यालय, बिहार, पटना के विज्ञापन संख्या 01/2010 के अंतर्गत निविदा पर नियुक्त 399 चालक सिपाहियों की सेवा नियमित करने के संबंध में.
111.20-05-2015पत्रांक 00: राजकीय पॉलिटेकनिक संस्थान, विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत विगत साढ़े सात वर्षों में 7 (सात) बार पुन: नियोजित होते रहे संविदा व्याख्याताओं के नियमितीकरण हेतु सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना संख्या 6862 दिनांक 12.05.2015 के आलोक में उच्च स्तरीय समिति के समक्ष विभिन्न सूचना उपलब्ध कराने के संबंध में.
112.20-05-2015पत्रांक 02: सरकार के विभिन्न विभागों/कार्यालयों में संविदा पर कार्यरत डाटा इण्ट्री ऑपरेटरों की सेवा का समायोजन के संबंध में.
113.20-05-2015पत्रांक 26: संविदा के आधार पर नियोजित कर्मियों के नियमितिकरण के लिए अनुशंसा करने हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति द्वारा आई.टी. प्रबंधकों के नियमितिकरण हेतु भी अनुशंसा करने के संबंध में.
114.20-05-2015पत्रांक 19: पशुपालन विभाग में संविदा पर कार्यरत समूह-ख पद के भ्रमणशील पशुचिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी की सेवा नियमित करने के संबंध में.
115.18-05-2015पत्रांक 00: संविदा के आधार पर जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य विभागों में कार्यरत कनीय अभियंता (असैनिक) को समायोजन करते हुए नियमित करने के संबंध में.
116.15-05-2015पत्रांक 00: ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान, पटना में संविदा पर कार्यरत प्राध्यापकों की सेवा नियमितीकरण के संबंध में.
117.15-05-2015पत्रांक 23: संविदा पर कार्यरत 1544 आयुष चिकित्सकों को नियमित करने की अनुशंसा करने के संबंध में.
118.14-05-2015पत्रांक 00: सेवा नियमितिकरण हेतु अनुशंसा करने के संबंध में - (स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत यक्ष्मा कार्यक्रम में संविदा पर नियुक्त डॉटा इन्ट्री ऑपरेटरों द्वारा समर्पित आवेदन).
119.13-05-2015पत्रांक 47: समाज कल्याण विभाग अंतर्गत आई.सी.डी.एस. के क्षेत्रीय कार्यालयों में स्वीकृत पदों के विरूद्ध आरक्षण रोस्टर का अनुपालन करते हुए नियमानुसार व्रषों से संविदा पर नियोजित अनुसेवक, निम्नवर्गीय लिपिक, सांख्यिकी सहायक, लेखापाल-सह-भण्डारपाल एवं महिला पर्यवेक्षिका की सेवा नियमितिकरण हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्ताव/अनुरोध-पत्र रखने के संबंध में.

Contact 
HIGH LEVEL COMMITTEE
Old Secretariat, Patna – 800 001 (Bihar)
Website :: http://gad.bih.nic.in/hlcSubmit your queries/correspondence at :: osd.hlcgmail.com 
NameDesignationPhone NumbersEMail
 Shri Ashok Kumar Chaudhary, Retd. IAS (72)  Chairman......
 Shri Arun Kumar Singh, IAS (85) Principal Secretary, Road Construction Dept.Member2233362secyrcd-bihnic.in
 Shri Ravi Mittal, IAS (86) Principal Secretary, Finance Dept.Member2215805finsecy-bihnic.in
 Shri R. K. Mahajan, IAS (87) Principal Secretary, Education Dept.Member2217016secy-edn-bihnic.in
 Shri Brajesh Mehrotra, IAS (89) Principal Secretary, Health Dept.Member2215809health-bihnic.in
 Shri Dipak Kumar Singh, IAS (92) Secretary, Water Resources Dept.Member2217377wrd-bihnic.in
 Shri Akhilesh Kumar Jain Secretary, Law Dept.Member2217666secy-law-bihnic.in
 Shri Amir Subhani, IAS (87) Principal Secretary, General Admin. Dept.Member Secretary2216784secy-par-bihnic.in
 Kumar Vijayendra, BAS Procurement Officer, BPSMO.S.D.94731-91473osd.hlcgmail.com

Post a Comment

0 Comments